Kurukshetra: District Institute of Education and Training कुरुक्षेत्र में District Level समीक्षा बैठक की गई। जिसमें NCERT के सौजन्य से माध्यमिक Teachers व स्कूल Teachers के लिए चल रहे निष्ठा 2 Programme की समीक्षा, September 2021 से प्राथमिक Teachers के शुरू होने वाले निष्ठा 3 और Education मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना, Basic Education व संख्या ज्ञान और District के सक्षम सहयोगी की समीक्षा Subject शामिल रहे। Meeting में मुख्य रूप से Chief Minister सुशासन सहयोगी Avinash Mitra मित्रा शामिल हुए।
बैठक में Senior Lecturer एवं जिला शैक्षिक संयोजक Aparna ने निष्ठा 2 के बारे में बताया कि शिक्षा मंत्रालय Government of India की ओर से NCERT के माध्यम से निष्ठा Training कार्यक्रम 9th से 12th कक्षा को पढ़ाने वाले सभी Teachers और School प्रिसिपलों को करवाया जा रहा है।
इस Training में सरकारी और हरियाणा बोर्ड से संबंध सभी गैर-सरकारी स्कूलों के Teacher शामिल हैं। यह Training आनलाइन माध्यम से DIKSHA APP के माध्यम से दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक Teacher को एक माह में 3 Course पूरे करने होंगे। जिनका Assessment किया जाएगा और 70% से अधिक Score करने पर ही Certificate जारी होगा। DIET Principal अमरनाथ कौशिक ने NISHTHA 3, FLN, प्रारंभिक बाल देखभाल व Education के बारे में Detail से चर्चा की। जिसमें बताया गया कि 6 वर्ष तक के Children के शारीरिक एवं Mental Development को ध्यान में रखकर New Education Policy-2020 के अनुसार स्कूलों में Play School खोलने का प्रावधान रखा गया है। DIET Teacher एवं जिला तकनीकी संयोजक Dr. Sandeep Kumar ने निष्ठा 2 और निष्ठा 3 आनलाइन कोर्स करने में आने वाली Technical कार्यप्रणाली एवं संभावित Problems के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। DIET Teacher नमिता कौशिक ने कहा कि National Education Policy-2020 के संदर्भ में होने वाले Educational Changes के लिए हमें Aganbadi में जाने वाले Children से लेकर teachers, प्राध्यापकों व स्कूल प्रिसिपलों और स्वयं को भी Ready रखने की Need है।

0 Comments:
Post a Comment