Uttar Pradesh में Primary Teachers का ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में Transfer अब आसान हो जाएगा। Government ने शहरी और ग्रामीण काडर खत्म करने का Decision लिया है। इसके साथ New Education Policy के तहत English Medium के परिषदीय Schools को भी बंद करने का Decision लिया गया है। Basic Education Minister सतीश चंद्र द्विवेदी ने Kanpur में ये ऐलान किए।
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में Wednesday को आयोजित गुरु वंदना Programme में भाग लेने आए Basic Education Minister पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेसिक शिक्षा में Teachers के नगरीय और ग्रामीण काडर को हटा दिया जाएगा। इससे Teachers के ग्रामीण क्षेत्र से नगरों में Transfer आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में Teacher सरप्लस हैं और नगरीय क्षेत्र में Teachers की कमी है। काडर समाप्त होने से Teachers की नगर क्षेत्र में कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि English Medium के परिषदीय School खोले गए थे लेकिन अब New Education Policy में इसे हटा दिया जाएगा।
सभी स्कूलों में Mother Language में पढ़ाई होगी। इसकी योजना भी बना ली गई है। उन्होंने कहा कि Head Masters को Tablet दिए जाने हैं। इसके लिए एक Committee आईआईटी Kanpur की राय लेगी। इसके बाद Tender Process शुरू की जाएगी।

0 Comments:
Post a Comment