Chandauli: Uttar Pradesh माध्यमिक शिक्षणेतर एसोसिएशन के Members की Meeting सोमवार को Headquarter स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में हुई। इसमें Teachers की Promotion, Leave आदि मांगों को लेकर Discussion हुआ। साथ ही 8 सूत्रीय मांगों को लेकर District School Inspector को Letter देने पर सहमति बनी।
वक्ताओं ने कहा, Teacher पूरी Honesty के साथ Duty निभा रहे हैं। इसके बावजूद Promotion, Leave नकदीकरण आदि Main मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा। इसके कारण नाराजगी गहराती जा रही है। मांगों को Government तक पहुंचाने के लिए District School Inspector को Letter सौंपा जाएगा। हालांकि Covid Protocol का पालन बेहद जरूरी है। इसलिए DIOS Office में निर्धारित Date पर सीमित संख्या में Teacher उपस्थित होंगे।
यह भी कहा कि अगर मांगों पर
विचार नहीं किया गया तो उनको मजबूर होकर आंदोलन करना होगा। Shashi Prakash Singh, राकेश
सिंह, अभय श्रीवास्तव, अतुल यादव, विनय सिंह, सतीश कुमार सिंह, दिलीप सिंह, हरिद्वार
पांडेय, विजय सिंह रहे।

0 Comments:
Post a Comment